आदिकाव्य / महाकाव्य सम्बंधित प्रमुख तथ्य
प्रश्न -
रामायण मे कितने काण्ड व सर्ग व श्लोक है ?
उत्तर - 7 काण्ड 645 सर्ग व 24000
श्लोक l
प्रश्न -
रम्या रामायणी कथा उक्ति किसने कही थी ?
उत्तर - तरिविक्रम भट्ट ने l
प्रश्न -
रामायण के काण्ड व सर्गो के बारे में बताइए ?
उत्तर -
बालकाण्ड - 77
अध्योध्याकाण्ड - 119
अरण्यकाण्ड - 75
किष्किन्धाकाण्ड - 67
सुन्दरकाण्ड - 68
युद्धकाण्ड
( लंकाकाण्ड ) - 128
उत्तरकाण्ड -
111
प्रश्न -. वर्तमान मे रामायण मे कितने संस्करण
है? उनके बारे में बताइए l
उत्तर - चार
बम्बई
- औदीच्य संस्करण
बंगाल - गौडीय संस्करण
काश्मीर - पश्चिमोत्तरीय संस्करण
दाक्षिणात्य संस्करण
--------------------------------------------------------------------------------------------------
महाभारत :-
प्रश्न – शतसाहस्त्रीसंहिता के नाम से किसे
जाना जाता है?
उत्तर - महाभारत
को l
प्रश्न -
महाभारत में कितने पर्व है ? उनके नाम बताइए l
उत्तर - १८ पर्व –
आदिपर्व , सभापर्व , वनपर्व
, विराटपर्व , उद्योगपर्व , भीष्मपर्व ,
द्रोणपर्व
, कर्णपर्व , शल्यपर्व , सौप्तिपर्व ,
स्त्रीपर्व
शान्तिपर्व , अनुशासनपर्व ,
आश्वमेधिकपर्व
, आश्रमवासिकपर्व , मौसलपर्व
, महाप्रास्थानिक , स्वर्गारोहणपर्व
!!
महाकाव्य :-
प्रश्न -. बृहत्त्रयी और उनके लेखको के नाम
बताइए l
उत्तर –
किरातार्जुनीयम् - भारवि
शिशुपालवधम् - माघ
नैषधीयचरितम् - श्रीहर्ष
प्रश्न -. पञ्च महाकाव्य और उनके लेखको के नाम
बताइए l
उत्तर –
किरातार्जुनीयम् - भारवि
शिशुपालवधम् - माघ
नैषधीयचरितम् - श्रीहर्ष
कुमारसंभवम् – कालिदास
रघुवंशम् - कालिदास
प्रश्न - अश्वघोष की प्रमुख रचनाये कौनसी है?
उत्तर –
बुद्धचरितम् ,
सौन्दरनन्दम् ,
शारिपुत्रप्रकरणम् ,
राष्ट्रपालनम् !
प्रश्न -
कालिदास की कुल कितनी रचनाएँ है ?
उत्तर – कुल सात
रचनाएँ है –
02- महाकाव्य ,
03- रुपक ,
02- खण्डकाव्य l
प्रश्न -. कालिदास
की प्रथम कृति व पहला महाकाव्य कौनसा है ?
उत्तर –
प्रथम कृति - ऋतुसंहार
पहला महाकाव्य - कुमारसंभवम्
प्रश्न - भारवि का मूल नाम क्या था ?
उत्तर - दामोदर l
प्रश्न -. भारवि की एक मात्र रचना कौनसी थी ?
उत्तर - किरातार्जुनीयम्
l
प्रश्न -. किरातार्जुनीयम् मे 15वें
सर्ग में किस चित्रकाव्य का प्रयोग किया गया था ?
उत्तर - न नोननुन्नो नुन्नोनो नाना नानानना ननु
!
नुन्नोऽनुन्नो न नुन्नेनो नानेनो नुन्ननुन्ननुत्!!
प्रश्न - . भारवि का प्रिय छन्द व सर्वाधिक प्रसिद्ध
रस था?
उत्तर - वंशस्थ
छन्द व
वीर रस l
प्रश्न - किस काव्य को लक्ष्म्यन्त के नाम से जाना जाता
है?
उत्तर - किरातार्जुनीयम् l
प्रश्न -
महाकवि माघ कहॉ के रहने वाले थे?
उत्तर - राजस्थान के भीनमाल (जालौर) (श्रीमाल) के l
प्रश्न -. घण्टा यह उपाधि किसको दी गई थी ?-
उत्तर - महाकवि माघ को l
------------------------------------------------------------------------------
धन्यवाद